रॉयल पंजाबी ग्रुप ने धूमधाम से तीज महोत्सव का आयोजन किया

काशीपुर। पंजाबी समाज के लिए बनाए गए रॉयल पंजाबी ग्रुप ने रामनगर रोड स्थित एक होटल में पूरी धूमधाम से तीज महोत्सव का आयोजन किया। यह ग्रुप अब से पहले भी लोहड़ी और होली सहित तीन कार्यक्रम आयोजित कर चुका है और रायल पंजाबी ग्रुप की संस्थापक उर्वशी दत्त बाली हैं और इस संस्था में 120 महिलाएं सदस्य है। इस महोत्सव में अनेक लोगों ने सहयोग किया। वही राकेश अरोरा ने जीवन पर्यंत इस संस्था को अपना निःशुल्क सहयोग देने की घोषणा की है और अब तक जो चार कार्यक्रम हुए हैं उसमें उन्होंने साज और सजावट का सभी कार्य निशुल्क किया है। मुख्य अतिथि श्रीमती रितु भल्ला ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।डांस पर फॉर्मेंस में श्रीमती शीतल अरोड़ा, श्रीमती दीक्षा चावला, शशांक चावला ने सोलो डांस जबकि श्रीमती पूनम अरोड़ा, श्रीमती दीप्ति अरोड़ा, श्रीमती शालू अरोड़ा श्रीमती ममता सेठी, श्रीमती रिशु कौर व श्रीमती कोमल सयाल ने सामूहिक नृत्य किया। रील प्रतियोगिता में 9 लोगों ने भाग लिया जिसमें पलक अरोड़ा विनर रहीं। फिल्म अभिनेता आनंद बलराज ने विनर की घोषणा की। सेल्फी प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों में से शामली रहैजा विनर रहीं। तीज क्वीन नैन्सी चीमा रहीं। मोनालिसा ब्यूटी पार्लर की स्वामी श्रीमती सुषमा चिकारा एवं खूबसूरत ब्यूटी पार्लर की स्वामी प्रीति कपूर इस कार्यक्रम की जज रही।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment