मुख्यमंत्री धामी ने बलिदानियों के नाम पर बदले चार स्कूलों के नाम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के चार शासकीय विद्यालयों के नाम बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अब इन विद्यालयों को नई पहचान दी गई है।पौड़ी गढ़वाल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट का नाम अब बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट किया गया है। वहीं देहरादून जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ, चकराता का नाम पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर दिया गया है।इसके अलावा दो अन्य विद्यालयों के नाम भी बदले गए हैं, जिनके आदेश शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं।मुख्यमंत्री धामी के इस निर्णय को प्रदेशभर में सराहना मिल रही है। यह पहल उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment