ज्ञानार्थी कॉलेज में कारगिल विजय दिवस राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया

काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में कारगिल विजय दिवस अत्यंत धूमधाम और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे समूचा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर पूरन सिंह बिष्ट एवं रिटायर्ड हवलदार विनोद सिंह नेगी जी रहे। उन्होंने कारगिल युद्ध से जुड़ी अपनी अनुभव गाथाएं, साथी जवानों के साहस और संघर्ष की असल तस्वीरें विद्यार्थियों के साथ साझा कीं। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने छात्रों के मन में राष्ट्र सेवा की भावना को और सुदृढ़ किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे एक विशेष डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से हुई, जिसमें कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक घटनाओं, वीर शहीदों की गाथाओं और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने इस दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति को अत्यंत श्रद्धा एवं गर्व के साथ देखा। इसके उपरांत प्रमुख कार्यक्रम का आरंभ 10ः30 बजे हुआ, जिसमें कॉलेज के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा एवं डायरेक्टर डॉ- मनोज मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने देश की रक्षा में जुटे वीर सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए, छात्रों से देशहित में कार्य करने का आहावान किया।मुख्य अतिथियों ने अपने संवाद में बताया कि देश सेवा केवल सीमा पर जाकर ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य कर के भी की जा सकती है। उनके विचारों ने पूरे सभागार में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी, और तालियों की गूंज ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और गर्व की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।इस सफल आयोजन में कॉलेज प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को सर्वाेपरि रऽेंगे और वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment