काशीपुर। पंचायत चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए लाई जा रही 20 पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। बीती शाम एसओजी प्रभारी रवीन्द्र बिष्ट ने हमराही हेड कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल व हरीश गोस्वामी के साथ एसआई मनोज सिंह धोनी के साथ डिजाईन सेन्टर के पास चैकिंग में मशगूल थे। इसी दौरान टाण्डा तिराहे से आ रही कार संख्या यूके18एल 9665 के चालक को जब रूकने का इशारा किया तो उसने फोरन वाहन में ब्रेक मारे व वाहन को झटके से रोक दिया जिससे वाहन सड़क पर ही बंद हो गया। वाहन चालक के पास जाकर जब उक्त कार को सड़क किनारे लगाकर शक होने पर चैक किया तो उसमें 20 पैटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम गोल्ड की बरामद हुई जिसमें 960 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम गौतम सिंह पुत्र अशर्फी लाल निवासी गढ़ी गंज थाना काशीपुर बताया। आरोपी ने बताया कि वह गांव में चुनाव के चलते उक्त शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान किया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263