मनसा देवी मंदिर हादसे पर सीएम धामी और पीएम मोदी ने जताया दुख, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तत्काल हरिद्वार पहुंचकर हालात का जायजा लिया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ऋषिकेश AIIMS भी पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती घायलों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।राज्य सरकार ने इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़े सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपाय सुनिश्चित किए जाएं। मंदिर प्रशासन को भी अलर्ट रहने और व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment