काशीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत आज दूसरे चरण की मत पेटिओ में बंद

काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत आज दूसरे चरण की मत पेटिओ में बंद हो गई। आज सुबह से मतदान की प्रक्रिया काशीपुर व जसपुर के ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिली। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी भी देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आई। काशीपुर ब्लॉक में मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए 141 बूथ बनाए गए हैं और इन बूथों पर 69668 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। यहां बता दे की मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए क्षेत्र को 3 जॉन व 13 सेक्टर मैं बांटा गया है, यहां यह भी बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखड में 34 ग्राम प्रधान 33 बीडीसी व पंचायत सदस्य के 350 पदों के लिए आज मतदान शुरू हुआ। शासन प्रशासन मतदान प्रक्रिया संपन्न के बाद फल सब्जी मंडी समिति परिसर को स्ट्रांग रूम वा मतगणना स्थल बनाएगा। पुलिस की मुस्तेदी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मतदान के दौरान कहीं भी किसी अप्रिय घटना की कोई शिकायत नहीं मिली। यहां बता दे की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी और एसएसपी ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम अभय प्रताप सिंह एसपी अभय सिंह सीओ दीपक कुमार और कोतवाल अमरचंद शर्मा ने ने ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पहनी नजर गड़ाए रखी। आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा जिससे शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली। अब आगे की तैयारी प्रशासन ने मतगणना की शुरू कर दी है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment