काशीपुर। स्कूल के कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने कारगिल युद्ध की पूरी घटना को प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शक दीर्घ भाव विभोर हो गई।कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ चलाकर दुश्मनों को हराया और टाइगर हिल, तोलोलिंग जैसी ऊंची पहाड़ियों पर फिर से कब्जा किया- यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना से प्रेरित करता है। स्कूल प्रिंसिपल प्रमोद चंद्र तिवारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव और सुरक्षा की प्रतीक है- हमें वीर जवानों का सम्मान करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने हमारे लिए अपनी जान दी। स्कूल कॉर्डिनेटर रेखा रावत ने कहा कि भारत की रक्षा करने वाले इन सपूतों की वजह से ही हम आज स्वतंत्र और सुरक्षित जीवन जी पा रहे हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263