काशीपुर। महापौर दीपक बाली की सूझबूझ और सक्रियता के चलते यहां नई सब्जी मंडी में एक जर्जर विद्युत पोल के कारण एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। यहां के लोग बहुत परेशान थे और जैसे ही महापौर को पता चला कि बीच बाजार एक विद्युत पोल बुरी तरह से गल चुका है और उसके गिरने से कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है तो उन्होंने विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों को फोन कर इस विद्युत पोल को बदलवा दिया जिससे नई सब्जी मंडी क्षेत्र के लोगों ने एक बड़ी राहत की सांस ली है और महापौर का आभार व्यक्त किया है। नई सब्जी मंडी में पानी की टंकी के पास एक विद्युत पोल जर्जर हालत में था जो कभी भी गिर सकता था और चूंकी यहां भीड भरा क्षेत्र है और सब्जी मंडी होने के कारण लगातार लोगों की आवाजाही बनी रहती है। आसपास के दुकानदार एवं यहां रह रहे लोग बहुत परेशान थे। इनका कहना है कि वह अनेक बार इस बारे में विद्युत विभाग एवं नेताओं से शिकायत कर चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर भाजपा नेता धीरज कुमार मनोज पंडित जी नीरज कुमार तथा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद राशिद फारुकी आदि ने जब महापौर दीपक बाली से इस बारे में शिकायत की तो उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग अधिकारियों को इस जर्जर पोल के बारे में बताया और तत्काल इसे बदलवाने के लिए कहा। महापौर का फोन जाते ही विभाग द्वारा इस विद्युत पोल को बदल दिया गया है जिसके बदले जाने से अब एक बड़ी दुर्घटना की संभावना पूरी तरह समाप्त हो जाने से यहां के लोगों को काफी राहत मिली है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263