समर स्टडी हॉल विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में छात्राओं के संपूर्ण स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक विशेष मासिक धर्म जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। इस सत्र की शुरुआत में प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने डॉक्टर नवप्रीत कौर सहोता, सहोता हॉस्पिटल का विद्यालय में स्वागत किया।सत्र का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता, सही देखभाल, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। सत्र का संचालन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर नवप्रीत सहोता द्वारा किया गया, जिन्होंने बेहद सरल और प्रभावी ढंग से छात्राओं को मासिक धर्म के वैज्ञानिक तथ्यों और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में बताया।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिये गये। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने डॉक्टर नवप्रीत सहोता को धन्यवाद दिया तथा साथ ही यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य छात्राओं को न केवल शिक्षा बल्कि उनके स्वास्थ्य और आत्मसम्मान के प्रति भी जागरूक करना है। इस तरह के सत्र आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।यह जागरूकता सत्र मात्र छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्होंने खुलकर अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह डायरेक्टर दीपाली सिंह शिक्षिका निधि गुप्ता, शुभांगी गुप्ता, अनीता तिवारी, पूनम अरोरा, निशा शर्मा गीता भारद्वाज व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment