काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित फल मंडी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज प्रातः से दोनों चरणों की मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। पुलिस प्रशासन ने मतगणना स्थल को छावनी में तब्दील किया हुआ था। प्रशासन ने प्रत्याशियों के समर्थकों के लिए बैरिकेडिंग कर मतगणना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थान बना रखा था। जैसे-जैसे परिणाम सामने आते रहे वैसे-वैसे कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई और कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ उठी, यानी कि हारने वालों के चेहरे पर मायूसी रही और जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जीतने वालों के समर्थको के सामने जैसे ही परिणाम सामने आए तो उन्होंने अपने प्रत्याशी का ढोल नगाड़ों और फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया। और विजय जुलूस निकाला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के विषय में जब चुनाव आरो एके जॉन से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर लगभग 34 टेबल लगाई गई है और सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई जैसे-जैसे लोगों के परिणाम सामने आ रहे हैं उनको डिक्लेरेशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि काशीपुर ब्लॉक में 141 बूथ बनाए गए थे और इन बूथों पर 69668 मतदाताओं ने अपना प्रतिनिधि चुना। गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह बना हुआ था। यहां बता दे की काशीपुर क्षेत्र को 3 जॉन व 13 सेक्टर में बांटा गया था। बता दें कि पांच चरणों में मतगणना की जाएगी, जिसमें लगभग 200 कार्मिक लगे हैं। जो कुल 58857 मत गिनेंगे। मतगणना में प्रधान पद के 32 पदों के लिए 196, बीडसी के 31 पदों के लिए 139 व जिला पंचायत सदस्य की तीन सीटों के लिए 24 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263