मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बागेश्वर में डेढ़ साल के मासूम की मौत की जांच के आदेश, लापरवाही सामने आने पर होगी सख्त कार्रवाई

बागेश्वर — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर जिले में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत के मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। अब तक की प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से नहीं किया।जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है, जब स्याल्दे (अल्मोड़ा) निवासी एक दंपत्ति अपने बीमार डेढ़ वर्षीय बच्चे को बागेश्वर जिला अस्पताल लाए। हालत गंभीर थी, लेकिन उन्हें उचित इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। परिवहन की व्यवस्था में देरी और समुचित प्राथमिक उपचार न मिलने के चलते मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और एंबुलेंस की देरी ने बच्चे की जान ले ली।इस घटना से प्रदेशभर में आक्रोश है। सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तुरंत मौके पर जाकर विस्तृत जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता जनमानस को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, और इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रदेश सरकार ने परिजनों को हरसंभव न्याय का भरोसा दिलाया है। यह प्रकरण राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े करता है, जिसे लेकर प्रशासन अब सतर्क दिखाई दे रहा है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment