क्या सैयारा की तरह चलेगा धड़क 2 का जादू? पहले दिन की कमाई पर सबकी नजरें

शुक्रवार को सिनेमाघरों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां एक ओर सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 रिलीज हो रही है, वहीं अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 भी पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। धड़क 2 एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, खासकर तब जब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। सैयारा की सफलता ने यह उम्मीद जगा दी है कि रोमांटिक ड्रामा एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करेगा।फिलहाल सिनेमाघरों में महावतार नरसिम्हा और सैयारा जैसी फिल्में दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं, जिनका प्रदर्शन न सिर्फ मजबूत है बल्कि इनके लिए थिएटर स्लॉट्स भी पहले से बुक हो चुके हैं। ऐसे में धड़क 2 को भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग से जो संकेत मिल रहे हैं, वो सकारात्मक हैं—टिकट खिड़कियों पर फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है।अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि धड़क 2 पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर पाती है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment