काशीपुर को स्वच्छ सुंदर व जल भराव मुक्त करना मेरी पहली प्राथमिकता: दीपक बाली

काशीपुर की दशकों पुरानी जल भराव की समस्या के पीछे ड्रेनिग सिस्टम का बहुत बड़ा अडंगा था, जिसको पूर्व में रहे किसी भी चेयरमैन या महापौर ने नहीं समझा, लेकिन जबसे काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने अपना कार्यभार संभाला तबसे उन्होंने काशीपुर की जल भराव समस्या को गंभीरता से लेते हुए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी नालियों का चौड़ीकरण करना शुरू किया। इसके उपरांत गैबिया नाला जिसके ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर नाले को पूरी तरह चौक कर रखा था, उसको महापौर ने गंभीरता से लेते हुए कई ट्रक प्लास्टिक और मालवा निकलवाया और गेबीया नदी को सुचारू रूप से साफ कर पानी निकासी सुचारू करवाई, जिससे शहर का अधिकतर पानी गेबिया नाले के चौक होने से उत्पन्न हो रहा था। एक सवाल के जवाब में महापौर दीपक बाली ने बताया कि वह काशीपुर के जल भराव की समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे काशीपुर की सम्मानित जनता से भी कहना है कि वह बिना जनता के सहयोग से कुछ नहीं कर सकते, जनता का सहयोग हमारे लिए सर्वोपरि है, इसलिए जनता को भी नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए हमारा साथ देना होगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि हमारे निगम के कर्मचारी और पर्यावरण मित्र दिन रात एक कर काशीपुर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जब लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं तो उन्हें काशीपुर साफ सुथरा दिखाई देता है इससे बड़ी बात उनके लिए और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़के नालियो के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है जल्द ही इसको पूर्ण कर लिया जाएगा। थोड़ा विलंब बरसात के कारण हो रहा है बरसात के खत्म होते के साथ ही कार्य में और गति लाई जाएगी। यहां बता दे की काशीपुर के हर वर्ग का कहना है कि इतनी कम उम्र के महापौर ने अपनी सूझबूझ के चलते काशीपुर को इतने कम समय में लगभग 70% जल भराव मुक्त कराया है जिसके लिए महापौर दीपक वाली बधाई के पात्र हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment