परचून की दुकान से चोरी की वारदात का खुलासा माल समेत एक युवक गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने परचून की दुकान से चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्रतार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब एक लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है। बता दे की बीती 31 जुलाई को रमेश कश्यप पुत्र राम किशोर सिंह निवासी मोहल्ला विजयनगर, नई बस्ती ताज मस्जिद के पास ने अपनी परचून की दुकान से चोरी की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र को सौंपी गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर संजय कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी रम्पुरा गुरुद्वारे के पास, काशीपुर को रामनगर रोड फ्रलाईओवर के नीचे रेलवे पटरी की ओर झाड़ियों से गिरफ्रतार किया। उसके पास से चोरी का एक इनवर्टर, रजनीगंधा के पैकेट, सिगरेट की डिब्बियां, पान मसाला, बिस्कुट, टॉफियां, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, बीड़ी के बंडल, माचिस, साबुन, लाइटर आदि सामान बरामद हुआ। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। अभियुक्त की गिरफ्रतारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विपुल जोशी, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव सनवाल और प्रेम कनवाल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment