काशीपुर। काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिशन 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर रामनगर रोड स्थित बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी हसीन खान के प्रतिष्ठान पर बसपा कार्यकर्ताओं की एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें विनोद कुमार गौतम के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बहन कुमारी मायावती ने उन लोगों पर विश्वास जताया है जिन्होंने पूर्व में चुनाव के दौरान पार्टी के हित में कार्य किए और बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मिशन 2027 में होने वाले विधानसभा में इस बार बहुजन समाज पार्टी 70 की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कार्यकर्ताओं कि एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मिशन 2027 के चुनाव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई । उन्होंने कहा कि जल्द ही बहुजन समाज पार्टी जिले में अपनी कार्यकारिणी का गठन कर आगे की रूपरेखा तैयार करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वह अभी से ही मिशन 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाए।बैठक में राजेश गौतम, अख्तर अली माहीगीर, प्रेम सिंह, करन सिंह भारती, मनोज कुमार, हरज्ञान सिंह भारती, हसीन खान, प्यारेलाल, श्याम सिंह, प्रीतम सिंह राणा, जयपाल सिंह, नईम अहमद आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263