विभिन्न संगठनों ने कब्रिस्तान में कब्रों के ऊपर वाहन पार्क करने का लगाया आरोप, एसडीएम को सोपा ज्ञापन

काशीपुर। कब्रिस्तान में कब्रों के ऊपर वाहन पार्क करने पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भीम आर्मी के नेता डा- एमए राहुल ने रोष व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक से कब्रिस्तान की बाउंड्री जल्द से जल्द कराने की मांग की है। मीडिया को जारी बयान में डा- एमए राहुल ने कहा कि मौहल्ला अल्ली खा स्थित बंदा कब्रिस्तान का मुख्य गेट टूटा होने के कारण निकट स्थित श्मशान घाट में आने वाले बाहरी व स्थानीय लोग कब्रिस्तान के अंदर कब्रों के ऊपर अपने वाहन खड़ा कर रहे हैं। डा- एमए राहुल ने नगर प्रशासन से कब्रिस्तान व श्मशानघाट के मुख्य गेट के बाहर कब्रिस्तान परिसर में वाहन पार्किंग न करने संबंधी सूचना बोर्ड लगाने की मांग करने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक से मांग की है कि वे शीघ्र ही विधायक निधि से कब्रिस्तान की बाउंड्री करायें। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में उपजिलाधिकारी से भी मुलाकात कर उन्हें इस मामले से अवगत कराकर कार्यवाही की माग करेंगे। वही नगर निगम के अल्पसंख्यक पार्षदों ने मोहल्ला अल्लीखा स्थित बांदा कब्रिस्तान में बाहरी लोगों के कब्रों के ऊपर वाहन पार्क करने पर रोष जताया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई कर मुख्य गेट के बाहर सूचना बोर्ड लगाने की मांग की। पार्षद अब्दुल कादिर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कब्रिस्तान का मुख्य गेट टूटा होने के कारण बाहरी व्यक्ति व स्थानीय लोग कब्रिस्तान के अंदर कब्रों के ऊपर अपने वाहन खड़ा कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में पार्षद राशिद फारूकी, नौशाद हुसैन, शाह आलम, मौ- आरिफ, मोनिश आशी, रियाज, शरीफ आदि शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment