उत्तराखंड में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, चार आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब 11 अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं

उत्तराखंड शासन में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। शनिवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद, रविवार को भी कार्मिक विभाग की ओर से 11 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है। यह तबादले राज्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त और अधिक जवाबदेह बनाने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।कार्मिक विभाग द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार, आईएएस दीपक रामचंद्र को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से स्थानांतरित कर संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर भेजा गया है।इसके अलावा, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहीं दो अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आईएएस गौरी प्रभात को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत और आईएएस दीक्षिता जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है। सरकार का मानना है कि ये नियुक्तियां शासन की दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगी।राज्य में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल यह संकेत देते हैं कि सरकार नौकरशाही को अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने की दिशा में गंभीर है। इससे पहले भी शनिवार को किए गए चार तबादलों ने साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में राज्य सरकार प्रशासनिक कसावट पर विशेष जोर दे रही है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment