भारी बारिश पर सीएम धामी सख्त: जिलाधिकारियों संग वर्चुअल बैठक में दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में सक्रिय रूप से मौजूद रहें और बारिश से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बंद हुए संपर्क मार्गों को लेकर चिंता जताई और निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्रों में वैकल्पिक रास्तों की समय रहते व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को परेशानी न हो।उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़कों, पेयजल और बिजली आपूर्ति में कोई बाधा आती है, तो उन्हें यथाशीघ्र बहाल किया जाए। फसलों को हुए नुकसान का भी तत्काल आकलन कर राहत कार्य आरंभ किए जाएं।इसके साथ ही, सीएम धामी ने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पहले से पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment