सीएम धामी की प्रदेशवासियों से अपील— ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ें, तिरंगे संग सेल्फी लेकर करें अपलोड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ महाअभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और गर्व के साथ तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे harghartiranga.com पर अपलोड करें।सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज राष्ट्रगौरव, एकता और स्वाभिमान का जीवंत प्रतीक बन चुका है। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने वाला एक विराट जनांदोलन है।”उन्होंने प्रदेश की जनता से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि यह पहल हमें अपने राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक सुनहरा अवसर देती है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment