काशीपुर। स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सोमवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त सहायता राशि के तहत 1,45,000 रुपये की कुल राशि के छह चेक जरूरतमंदों को वितरित किए। यह वितरण विभिन्न मदों में किया गया, जिससे लाभार्थी परिवारों को आपातकालीन परिस्थितियों में राहत मिल सके। विधायक चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसखेड़ा निवासी श्रीमती मीना और गिन्नीखेड़ा निवासी श्री बबलू को उनकी पुत्रियों की शादी हेतु 10-10 हजार रुपये के चेक दिए गए। वहीं, गिन्नीखेड़ा निवासी श्रीमती बलविंदर कौर और बांसखेड़ा निवासी श्रीमती अनीता को आजीविका सहायता मद के तहत 25-25 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, खड़कपुर देवीपुरा निवासी श्री राजवीर सिंह और काजीबाग निवासी श्री अजयपाल को अग्निकांड पीड़ित के रूप में क्रमशः 25 हजार और 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। इन चेकों के माध्यम से आपदा और व्यक्तिगत संकट से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि जब किसी जरूरतमंद परिवार को कठिन समय में थोड़ी भी आर्थिक सहायता मिलती है, तो वह उसके लिए संबल का कार्य करती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी हमेशा यह कोशिश रहती है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को शासन स्तर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263