लखपति दीदी को करोड़पति बनाने के लक्ष्य के साथ करेंगे काम: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रमों व समारोहों में केवल महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह, शॉल और भेंट आदि ही उपयोग में लाए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र जीओ (शासनादेश) जारी किया जाएगा।महिला समूहों को मिलेगा प्रशिक्षणमुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सभी महिलाओं को ग्रोथ सेंटरों में प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही, उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को राज्य के अंब्रैला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ से जोड़ा जाए।उत्पादों की गुणवत्ता और पैकेजिंग पर रहेगा विशेष फोकसमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता नियंत्रण (क्वालिटी कंट्रोल) पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, उनकी बेहतरीन पैकेजिंग और प्रभावशाली मार्केटिंग को प्राथमिकता दी जाए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment