देहरादून – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद अब सत्ता की असली जंग जिलों में बहुमत हासिल करने की है। सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी जिलों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रुद्रप्रयाग के बाद अब उत्तरकाशी जिले के 20 जिला पंचायत सदस्य सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले। इस मुलाकात को भाजपा की रणनीतिक कवायद के रूप में देखा जा रहा है।जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया के साथ ही भाजपा ने 12 जिलों में समर्थन जुटाने के लिए तेज़ी से काम शुरू कर दिया है। पार्टी समर्थित विजेता प्रत्याशियों को संगठित करने के साथ-साथ निर्दलीय सदस्यों को भी अपने पक्ष में करने की कोशिशें चल रही हैं। मुख्यमंत्री आवास में भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है और निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं।देहरादून समेत कई जिलों में विशेष रणनीति के तहत समर्थन जुटाने की कवायद की जा रही है। मंत्रियों के स्तर पर भी यह प्रयास तेज़ किए गए हैं। भाजपा संगठन की नजर जिला पंचायत चुनाव की ‘शतरंज’ के हर मोहरे पर है। गौरतलब है कि पिछले पंचायत चुनाव में 12 में से 10 जिलों में भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी। इस बार पार्टी ने सभी 12 जिलों में बहुमत का लक्ष्य निर्धारित किया है और उसी दिशा में पूरी योजना के साथ काम कर रही है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263