देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय से ‘सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना’ के अंतर्गत 95 विकासखंडों में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही हैं और राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया। महिलाओं ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी।मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने अपने परिश्रम और संकल्प से यह सिद्ध किया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और उचित सहयोग मिले, तो वे न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती हैं, बल्कि परिवार, समाज और राज्य के समग्र विकास में भी निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263