उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुई भीषण तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा के संबंध में उनसे सीधे संपर्क किया और स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें राज्य सरकार, एसडीआरएफ, सेना और अन्य बचाव एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263