उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, चार की मौत, कई लापता; सेना व रेस्क्यू टीमें मोर्चे पर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में अचानक बाढ़ आ गई, जिसने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। तेज बहाव ने कई घरों और होटलों को मलबे में तब्दील कर दिया, वहीं चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग अब भी लापता हैं। आपदा के बाद राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।तेज बारिश और बढ़ते जलस्तर ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोग भी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली के पास हर्षिल में भी बादल फटने की सूचना है। उन्होंने कहा, “सुखी टॉप क्षेत्र में बादल फटने की खबर है, हालांकि वहाँ किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।”इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (Twitter) पर लिखा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस भयावह त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर सभी को इस संकट से जल्द उबारें। AAP कार्यकर्ता राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें।”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गहरी संवेदना जताते हुए कहा, “धराली की आपदा अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। कई लोगों की मौत और कई लापता हैं। प्रशासन से अपील है कि राहत व बचाव कार्यों में और तेजी लाएं। कांग्रेस कार्यकर्ता ज़रूरतमंदों की मदद करें।”भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “संकट की इस घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहे हैं। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।”तेलगाड़ नदी उफान पर, सेना बेस कैंप और हेलिपैड तबाहधराली के साथ ही हर्षिल क्षेत्र भी आपदा की चपेट में आ गया है। यहां सेना के बेस कैंप और हेलिपैड को नुकसान पहुंचा है। तेलगाड़ नदी उफान पर है, जिससे दहशत का माहौल है। इसके चलते गंगोत्री हाईवे को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आपदा को लेकर दुख प्रकट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “उत्तरकाशी में आई अचानक बाढ़ के भयावह दृश्य बेहद विचलित करने वाले हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर संभव प्रयास कर रही हैं कि बहुमूल्य जीवन की रक्षा हो सके।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment