उत्तरकाशी आपदा: बादल फटने से 100 से ज़्यादा लापता, राहत कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही के बाद राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से अधिक लोग लापता हैं। एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहेदी ने बताया कि अब तक करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री धामी ने किया हवाई सर्वेक्षणउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उत्तरकाशी आपदा में सेना की तत्परता, 11 जवान लापता, 20 लोगों को किया गया रेस्क्यूधराली के खीरगड़ क्षेत्र में आए भूस्खलन के बाद सेना के 14 राजरिफ यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवान राहत कार्यों में जुटे हैं। इस आपदा में सेना के 11 जवान लापता बताए जा रहे हैं। अब तक 20 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, और अतिरिक्त टीमें भी राहत कार्यों के लिए रवाना की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की धामी से बातचीतउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर दुख जताया और सभी आवश्यक मदद का आश्वासन दिया।—हर्रावाला में रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर, कई ट्रेनें प्रभावितहरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग के हर्रावाला स्टेशन के पास ट्रैक पर बोल्डर और मलबा गिरने से जनता एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। रेल प्रशासन ने बताया कि पहले से सुरक्षा के लिए कैनोपी बनाई गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल मरम्मत कार्य जारी है, और 4-5 घंटे में ट्रैक को फिर से चालू करने की संभावना है। घटनास्थल पर रेलवे और पुलिस की टीमें मौजूद हैं।—बॉलीवुड ने जताया उत्तरकाशी आपदा पर दुख, एकजुटता का संदेशउत्तरकाशी में आई आपदा को लेकर बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियां सारा अली खान, सोनू सूद और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। सभी ने प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थनाएं और मदद के संदेश साझा किए हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment