उत्तराखंड की आपदा दोहरी मार बनकर सामने आ रही है। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी जिले में भी बादल फटने की घटना ने तबाही मचाई है। घटना थलीसैंण विकासखंड के ग्राम सारसों चौथान की है, जहां सड़क किनारे टेंट में रह रहे नेपाली मजदूरों पर अचानक बादल फटने से मलबा आ गिरा।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे 3–4 मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल ग्रामवासियों ने सभी प्रभावितों के लिए गांव के स्कूल में अस्थायी रहने की व्यवस्था की है।राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, वहीं आशंका जताई जा रही है कि कुछ मजदूर अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं। प्रशासनिक टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263