उत्तरकाशी में भारी तबाही: धराली गांव आधा तबाह, धामी ने दिए राहत तेज़ करने के निर्देशउत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भीषण फ्लैश फ्लड आई, जिसने गांव के आधे हिस्से को तबाह कर दिया। यह गांव गंगोत्री यात्रा मार्ग का एक प्रमुख पड़ाव है, जहां से गंगा नदी की उत्पत्ति मानी जाती है। हादसे के बाद राहत कार्य लगातार जारी हैं।अब तक करीब 190 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जबकि 5 मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं, 11 सेना के जवानों समेत दर्जनों लोग अब भी लापता हैं। सेना, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।हेलिपैड और सड़कें जलमग्न, बिजली-मोबाइल नेटवर्क ठपमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बताया कि धराली क्षेत्र में हालात बेहद गंभीर हैं। सड़कें, हेलिपैड और पुल जलमग्न हैं, और बिजली व मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में तेजी लाने और हर प्रभावित को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

सेना की तत्परता: 20 लोगों को बचाया, 11 जवान लापताधराली के खीरगड़ क्षेत्र में आए भूस्खलन के बीच 14 RAJRIF बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन की अगुवाई में 150 सैनिक राहत कार्यों में जुटे हैं। अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 11 सैनिकों की तलाश अभी जारी है।पौड़ी में बादल फटने से नेपाली मजदूर दबे, ग्रामीणों ने बचाई जानउत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी जिले के थलीसैंण विकासखंड के ग्राम सारसों चौथान में भी बादल फटने की घटना ने कहर बरपाया। सड़क किनारे टेंट में रह रहे नेपाली मजदूरों पर मलबा गिर गया। 3-4 मजदूरों को ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामवासियों ने सभी पीड़ितों के लिए गांव के स्कूल में अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है। राहत कार्य जारी है और अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका बनी हुई है।
रेल सेवा भी प्रभावित: हर्रावाला स्टेशन पर ट्रैक पर गिरे बोल्ड रउत्तराखंड की इस प्राकृतिक आपदा का असर परिवहन पर भी दिखा। हर्रावाला स्टेशन के पास हरिद्वार–देहरादून रेल मार्ग पर बोल्डर और मलबा गिरने से जनता एक्सप्रेस को रोक दिया गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 4-5 ट्रेनें प्रभावित हैं और रेल प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।बॉलीवुड से समर्थन: सारा अली खान, सोनू सूद और भूमि पेडनेकर ने जताया दुखउत्तराखंड में आई इस भीषण आपदा पर बॉलीवुड सितारे भी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। सारा अली खान, सोनू सूद और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर प्रभावितों के लिए प्रार्थनाएं, सहायता लिंक और हौसले के संदेश साझा किए हैं।सीएम योगी का समर्थन, हरसंभव मदद का आश्वासनउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर शोक संवेदना जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263