उत्तरकाशी आपदा पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर

उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और वीडियो के ज़रिए अफवाह फैलाने वालों पर अब प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपदा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन लोगों पर जो झूठी सूचनाएं फैलाकर आम जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी तेज कर दी है, और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों को तुरंत चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।देहरादून से जारी निर्देशों में आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की झूठी जानकारी फैलाता है, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें।प्रशासन ने दोहराया है कि आपदा की इस घड़ी में गलत सूचनाएं न सिर्फ भ्रम फैलाती हैं, बल्कि राहत और बचाव कार्यों में भी बाधा उत्पन्न करती हैं। ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि केवल सत्य और अधिकृत सूचना ही साझा करें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment