धराली आपदा: उत्तरकाशी अस्पताल में घायलों से मिले मुख्यमंत्री धामी, कहा – “घबराइए मत, सब ठीक हो जाएगा”

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में आई भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से धराली क्षेत्र में हालात गंभीर बने हुए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार युद्धस्तर पर चल रहा है। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी पूरी निष्ठा के साथ प्रभावितों की सहायता में जुटा है। इस कठिन समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं उत्तरकाशी में डटे हुए हैं और 24 घंटे से ज़्यादा समय से लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।मुख्यमंत्री धामी ने धराली आपदा में घायल हुए लोगों से उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने हर एक घायल के बेड के पास जाकर उनका हालचाल जाना, चिकित्सकों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली, और पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है।मुख्यमंत्री का संवाद बेहद मानवीय और भावनात्मक रहा। उन्होंने मरीजों से सहज भाषा में पूछा –“आपने खाना-वाना खा लिया न? भूख लगी रही न? घरवालों से बात हो गई? सब ठीक न?”इसके बाद उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा –“आपको घबराने की जरूरत नहीं है। सब ठीक हो जाएगा। सरकार आपकी पूरी मदद कर रही है और हर ज़रूरत का ध्यान रखा जाएगा।”मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों को समय पर सही इलाज मिले, किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राहत और पुनर्वास के हर पहलू पर गंभीरता से काम कर रही है और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले और जरूरतमंदों तक तुरंत सहायता पहुंचे। स्थानीय जनता के लिए राहत सामग्री, भोजन, दवाइयां और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी现场 दिए गए।इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री के इस मानवीय व्यवहार और संवेदनशीलता की सराहना की। मुख्यमंत्री के सीधे संवाद और दिलासा देने वाले शब्दों ने पीड़ितों के मनोबल को बढ़ाया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment