देहरादून से दिल्ली तक ईडी की बड़ी छापेमारी, बिटकॉइन और हवाला नेटवर्क पर शिकंजा

देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए देहरादून, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में एक साथ 11 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 260 करोड़ रुपये की वैश्विक साइबर ठगी के मामले में की गई, जिसमें ईडी की दर्जनों टीमों ने आरोपितों से जुड़े कई ठिकानों पर दस्तावेज कब्जे में लिए। जांच देर रात तक जारी रही।ईडी सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत इस मामले में जांच शुरू की थी। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि साइबर ठगों ने खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर विदेशी और भारतीय नागरिकों को ठगा। उन्होंने गिरफ्तारी का डर दिखाकर पीड़ितों से नकद राशि वसूली।इतना ही नहीं, साइबर ठगों ने खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनियों का तकनीकी सहायता सेवा एजेंट बताकर भी पीड़ितों को अपने जाल में फंसाया। पीड़ितों से हड़पी गई नकदी को आगे चलकर क्रिप्टो करेंसी में बदल दिया गया।ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपितों ने कई क्रिप्टो वॉलेट में बिटकॉइन के रूप में लगभग 260 करोड़ रुपये जमा किए, जिन्हें बाद में यूएई में मौजूद हवाला ऑपरेटरों और व्यक्तियों के माध्यम से यूएसडीटी (USDT) में कन्वर्ट कर नकदी में बदल दिया गया।इस पूरे मामले में सीबीआई दिसंबर 2024 में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब ईडी द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के बाद आरोपितों की संपत्तियों को अटैच किए जाने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ सकती है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment