काशीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 10.40 ग्राम स्मैक बरामद

काशीपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 10.40 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस टीम जब शहर में गश्त कर रही थी, तभी डिजाइन सेंटर के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई।गिरफ्तार युवक की पहचान फैजान उर्फ अनुपम, पुत्र अनीश, निवासी वार्ड नंबर 25, अल्ली खां, थाना काशीपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 24 वर्ष है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 340/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उसे आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।बरामद स्मैक की शुद्ध मात्रा 10.40 ग्राम है, जिसे कब्जे में लेकर विधिवत सील किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में शामिल थे:1. उपनिरीक्षक मनोज धौनी2. उपनिरीक्षक सुनील सुतैडी3. हेड कांस्टेबल संजय कुमारकाशीपुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment