धराली आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा — मृतकों के परिजनों और मकान गंवाने वालों को मिलेगी 5-5 लाख की सहायता

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से जारी हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावितों के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनसे पीड़ित परिवारों को तात्कालिक आर्थिक सहारा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा में जिन लोगों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसी प्रकार, इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि पीड़ित परिवारों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने और उन्हें फिर से खड़ा होने में मदद करेगी।इसके साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने धराली आपदा प्रभावित ग्रामवासियों के पुनर्वास, समग्र पुनरुद्धार और स्थायी आजीविका के सुदृढ़ीकरण के लिए एक तीन सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की। राजस्व विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित यह समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। यह समिति धराली के भविष्य के लिए दीर्घकालिक और प्रभावी नीति का खाका तैयार करेगी, जिससे स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित की जा सके।गौरतलब है कि 5 अगस्त को धराली में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना हुई थी, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत और 49 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए चार हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है। शनिवार को बचाव अभियान के पांचवें दिन आईटीबीपी के मातली हेलीपैड पर 170 और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 107 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक आपदा प्रभावित क्षेत्र से 1000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। वहीं, प्रभावित इलाकों में सड़क संपर्क बहाल करने के लिए गंगनानी के पास लिमचीगाड़ में युद्धस्तर पर एक बेली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment