रायसेन। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (10 अगस्त 2025) को रायसेन के दशहरा मैदान में देश की पहली ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण इकाई की आधारशिला रखी। ₹1,800 करोड़ की लागत से बनने वाली इस फैक्ट्री में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच तैयार किए जाएंगे।करीब 60 हेक्टेयर में फैली इस अत्याधुनिक इकाई का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद उत्पादन शुरू होगा।हजारों युवाओं को रोजगार‘ब्रह्मा परियोजना (BEML Rail Hub for Manufacturing)’ नामक इस पहल से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों के युवाओं को विशेष रूप से लाभ होगा। स्थानीय तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे।राजनाथ सिंह ने कहा कि यह परियोजना न केवल रेल कोच निर्माण में देश को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में भी नई ऊर्जा भरेगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263