उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, अगले सात दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’, देहरादून में स्कूल बंद

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले सात दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘भारी से बहुत भारी वर्षा’ की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को कुछ स्थानों पर ‘अत्यधिक भारी बारिश’ भी हो सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है।भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी और ‘रेड अलर्ट’ जारी होने के बाद राज्य के कई जिलों में एहतियातन स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। राजधानी देहरादून में रविवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे रिस्पना, बिंदाल सहित कई नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं।इसी बीच, रविवार को देहरादून के शांति विहार इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। लगातार बारिश से उफान पर आए एक नाले में दो मासूम बच्चे बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान 10 वर्षीय आहिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 11 वर्षीय सलमान का तत्काल कोई पता नहीं चल पाया। कुछ देर बाद उसका शव मोथरोवाला के पास रिस्पना नदी से बरामद किया गया।पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment