सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान, देहरादून में आयोजित राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भावपूर्ण सम्मान अर्पित किया और पुलिसकर्मियों को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया।मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर) प्राप्त करने वाले:श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय, देहरादूनयागेश चंद्र, डीएसपी, इंटेलीजेंसविपिन चंद्र पाठक, इंस्पेक्टर, जीआरपीनरेंद्र सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर, हरिद्वारराकेश चंद्र भट्ट, एसआई, सीआईडी, देहरादूनअजय प्रकाश सेमवाल, लीडिंग फायरमैन, देहरादूनसुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल, देहरादूनमुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए) प्राप्त करने वाले:शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी, हरिद्वारराजेंद्र सिंह खोलिया, इंस्पेक्टर, पौड़ी गढ़वालकैलाश चंद्र भट्ट, इंस्पेक्टर, देहरादून मनोहर सिंह रावत, एसआई, पौड़ी गढ़वालओमकांत भूषण, एसआई, पौड़ी गढ़वालदीपक कुमार, एएसआई, पौड़ी गढ़वालगोपाल राम, हेड कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वालअमरजीत, कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वालराहुल, कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वालसोहेल अहमद, रिक्रूट कांस्टेबल, 40वीं वाहिनी पीएसीस्नेहा तड़ियाल, एसआई, चमोलीवरिंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, हरिद्वाररविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, आईआरबी द्वितीयसीएम आवास पर भी ध्वजारोहणमुख्यमंत्री धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। साथ ही धराली एवं अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास की मजबूत व्यवस्था की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उनके नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं और उत्तराखंड में विकास एवं पुनर्निर्माण कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आगामी 25 वर्षों की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जनसहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जा सके।भाजपा कार्यालय में भी फहराया तिरंगामुख्यमंत्री धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment