जागृति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

काशीपुर। जागृति पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। तिरंगे के सम्मान में सभी ने एक स्वर में ‘जन-गण-मन’ गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की गाथा और मातृभूमि के प्रति प्रेम झलक रहा था। कुछ विद्यार्थियों ने प्रभावशाली भाषण देकर स्वतंत्रता का महत्व और देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। मंच पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष और त्याग की कहानियां सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया, ताकि वे अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए सदैव तत्पर रहें।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता पंत और प्रबंध निदेशक श्री कौशल किशोर पंत ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए आज़ादी के मायने और उसकी रक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है, जिसे हमें एकजुट होकर निभाना चाहिए।कार्यक्रम में एक विशेष पहल के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान भी चलाया गया।

इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया और अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण और माता के सम्मान का संदेश दिया। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल स्वयं करेंगे।अंत में, सभी ने मिलकर ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इसके पश्चात बच्चों को लड्डू वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह और भी बढ़ गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा और सभी के मन में देश के प्रति नई ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment