भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, तैयारियां पूरी

देहरादून/गैरसैंण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि जैसा पहले से प्रस्तावित था, सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में होगा और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सत्र के लिए अब तक 32 विधायकों से 547 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र से पहले उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए कई निर्णय लिए गए।अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और विधानसभा परिसर में प्रवेश को सख्ती से नियंत्रित करने के निर्देश दिए। इस दौरान यह भी तय किया गया कि मंत्रियों की सिफारिश पर केवल दो और विधायकों की सिफारिश पर दो आगंतुकों को ही प्रवेशपत्र जारी होगा।इस बार विधानसभा सत्र नेवा (नेशनल इलेक्ट्रोल वेब एप्लीकेशन) के तहत संचालित होगा। इसके लिए आईटीडीए को विशेष निर्देश दिए गए हैं। संचार कंपनियों की ओर से हाई स्पीड नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा और पूरे परिसर में वाई-फाई सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली और पानी की आपूर्ति भी सत्र के दौरान सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment