ज्ञानार्थी कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूल-मालाओं और बंदनवारों से अत्यंत आकर्षक रूप से सजाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्पण शर्मा रहे। उनका भव्य स्वागत कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मनोज मिश्रा ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर पारंपरिक रीति से किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। छात्रों ने कृष्ण लीलाओं पर आधारित विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। माखन चोरी, रासलीला, कृष्ण जन्मोत्सव, तथा कृष्ण-राधा की झांकियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उमंग और उल्लास के साथ भाग लेकर “गोविंदा आला रे” के नारों से पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण में सराबोर कर दिया।संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों के क्रम में विद्यार्थियों ने भक्ति गीत, कृष्णभक्ति पर आधारित कविताएँ और सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। ‘कनैया’ और ‘राधा’ के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने जब मंच पर अपनी मोहक प्रस्तुतियाँ दीं, तो तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा। साथ ही गायन, भाषण, चित्रकला, पोशाक एवं नृत्य जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें धर्म, सत्य, कर्मठता एवं प्रेम की शिक्षा मिलती है, जिन्हें अपनाकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। उन्होंने प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं। डॉ. मनोज मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता हेतु आयोजक टीम, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था एवं संस्कारों का विकास करते हैं। कार्यक्रम का समापन हरि नाम संकीर्तन व प्रसाद वितरण के साथ किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम भक्ति, उमंग एवं सांस्कृतिक वैभव का अद्वितीय संगम रहा, जिसने सभी को श्रीकृष्ण प्रेम में डुबो दिया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment