पहाड़ से मैदान तक बारिश का अलर्ट, बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा

देहरादून। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट लागू है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।मौसम विभाग का कहना है कि 20 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।इधर, श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ सकता है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ के खतरे की आशंका जताई है।इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अलर्ट रहने और आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment