काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक स्थित आरओबी का हाइट बैरियर अब राधे श्याम बिल्डिंग के सामने से एक बार फिर से टूट गया। गनीमत रही कि किसी जान माल की हानि नहीं हुई। बीती देर रात यहां आरओबी के मुहाने पर लगाया गया हाईटबैरियर किसी बड़े वाहन ने आरओबी पर चढ़ने के प्रयास में तोड़ दिया। बतादें कि एनएचएआई ने आरओबी से भारी व बड़े वाहनों की मार्च माह से आवाजाही पर रोक लगा दी थी, कुछ दिनों के बाद आरओबी के तीनों रास्तों पर हाइट बैरियर लगा दिए थे। यह तीनों अवरोधक अब कई बार टूटे चुके हैं। मार्च माह से लगाये गये यह बैरियर अब तक तीनों स्थानों पर कई बार बड़े वाहनों के द्वारा आरओबी पर चढ़ने के प्रयास में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इधर, हाईट वैरियटर टूटूने से विभाग के कर्मचारी फिर से ठीक करने में लग गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे यह समस्या बार-बार हो रही है। प्रशासन दिन में तो अपना कार्य भली प्रकार से कर रहा है पंरंतु रात में बड़े वाहनों की आवाजाही से इस हादसों पर लगाम लगाना अब प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263