ज्ञानार्थी कॉलेज के के 50 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ देवअर्पण ग्रुप का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया

काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज के वाणिज्य संकाय (बी-कॉम) के 50 विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ देवअर्पण ग्रुप का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग और प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों का अवलोकन किया और प्रत्यक्ष रूप से यह समझा कि किस प्रकार से प्रबंधन, उत्पादन और विपणन की प्रक्रिया एक संगठित ढाँचे के अंतर्गत कार्य करती है। कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उद्योग की नवीनतम कार्यप्रणालियों और तकनीकों से अवगत कराया।विद्यार्थियों ने समूह के विभिन्न प्रोजेक्ट्स और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही, उन्होंने उद्योग से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे जिनका संतोषजनक उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इस पूरे अनुभव ने विद्यार्थियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने का अवसर दिया बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि की। कॉलेज के अध्यापकों ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण में सहायक सिद्ध होते हैं। इससे विद्यार्थियों में उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों को समझने की क्षमता विकसित होती है। कॉलेज प्रशासन ने देवअर्पण ग्रुप का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के भ्रमण जारी रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन से जुड़ी शिक्षा मिल सके।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment