बर्ड फ्रलू के मामलों को देखते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर ने टीम के साथ नगर क्षेत्र के मीट विक्रेताओं के यहां छापेमारी की

काशीपुर। यूपी में बढ़ रहे बर्ड फ्रलू के मामलों को देखते हुए उत्तराखड में सतर्कता बरती जा रही है, इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में नजर आई। सेनेटरी इंस्पेक्टर डॉ- मनोज बिष्ट ने अपनी टीम के साथ नगर क्षेत्र के मीट विक्रेताओं के यहां आकस्मिक छापेमारी की गई, जिसमें घोर अनियमितताएं पाई गई। नियम विरुद्ध मांस की बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर भारी भरकम जुर्माने के साथ उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है।यह टीम सबसे पहले मोहल्ला कटोराताल स्थित मीट मार्केट पहुंची और यहां के मीट विक्रेता कपिल, संजय कुमार, आरिफ अली, आसिम और रईस के यहां पहुंचकर जांच पड़ताल की। सभी के यहां घोर अनियमितताएं पाए गई। मीट विक्रेता सभी नियम कानून ताक पर रखकर मांस की बिक्री कर रहे थे। किसी का लाइसेंस नहीं था तो किसी के यहां भारी गंदगी मिली। रईस नामक मांस विक्रेता के फ्रिज में तो सड़ा गला मीट पाया गया, जिस पर सेनेटरी इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उसका फ्रिज और मीट जब्त कर लिया और उसका 23500 रुपए का चालान काटा गया। अन्य विक्रेताओं पर भी 5 से 10 हजार तक का जुर्माना लगाकर कड़ी चेतावनी दी गई। इसके बाद टीम ने यहां मोहल्ला टांडा उज्जैन पहुंचकर मीट विक्रेताओं के यहां छापे मारे। कमोवेश यहां भी यही स्थिति देखने को मिली। टांडा उज्जैन स्थित मीट विक्रेता रामचंद्र के यहां फ्रिज में गंदा और बासी मीट भरा हुआ पाया गया, और भारी गंदगी मिली। जिस पर रामचंद्र का 5 हजार का चालान काटकर चेतावनी दी गई। इसी दुकान के नजदीक बकरा और मुर्गा विक्रेता सोनू पाल व सूअर विक्रेता कुनाल के यहां छापा मारा गया, उनके पास तो बिक्री का वेध लाइसेंस तक नहीं मिला। इन दोनों को पांच पांच हजार का चालान कर कड़ी चेतावनी दी गई। सेनेटरी इंस्पेक्टर डॉ- मनोज बिष्ट ने बताया कि छापों के दौरान ज्यादातर दुकानों पर पाया गया की मीटविक्रेताओं द्वारा हाइजीनिक का ध्यान नहीं रखा जा रहा था और गंदगी नालियों में बहाकर क्षेत्र में बीमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस दौरान जब्त किए गए मीट का सफलतापूर्वक डिस्पोजल कर दिया गया है। और मीट विक्रेताओं को आगे से अनियमितताएं न बरतने की कड़ी चेतावनी दी गई है। टीम में सुपरवाइजर राजेश, समीर सिंह, धनवीर सिंह राणा, एहतेशाम और नगर निगम का स्टाफ शामिल था

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment