आपदा में मौत पर 72 घंटे में मिलेगी आर्थिक सहायता : सीएम धामी के निर्देश

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा के दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत होने पर प्रभावित परिवार को 72 घंटे के भीतर अनुग्रह राशि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। यदि मृतक की शिनाख्त या किसी अन्य कारण से विलंब होता है, तो हर हाल में एक सप्ताह के भीतर सहायता राशि दी जानी चाहिए।मुख्यमंत्री के इन निर्देशों की जानकारी सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार को सभी जिलाधिकारियों को दी। बैठक में सचिव ने जिलाधिकारियों को मानसून अवधि में अब तक हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट जल्द भेजने के भी निर्देश दिए।बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला ने कहा कि मानसून का डेढ़ महीना अभी शेष है, ऐसे में सभी जिलों को हर समय अलर्ट रहने की आवश्यकता है। बैठक में अपर सचिव आनंद स्वरूप समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment