UPSC EPFO Recruitment 2025: आवेदन का आज आखिरी मौका, ऐसे करें तुरंत अप्लाई

नई दिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से ईपीएफओ (EPFO) में भर्ती के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/अकाउंट ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों के लिए आज ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी।इस भर्ती के तहत कुल 230 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। साथ ही अन्य निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है।आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 25 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।फॉर्म में त्रुटि सुधार (Correction Window) के लिए उम्मीदवारों को 23 से 25 अगस्त 2025 तक का समय मिलेगा।ऐसे करें अप्लाई (5 आसान स्टेप्स) 1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 2. होमपेज पर ‘UPSC EPFO Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।3. मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरकर पंजीकरण (Registration) पूरा करें।4. आवेदन पत्र में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण सही-सही दर्ज करें।5. निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन पत्र सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment