सुरेंद्र जैन को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य चुने जाने पर दी बधाई

काशीपुर। जैन अतिथि भवन में जैन समाज ने एक सभा आयोजित कर बाजपुर निवासी सुरेन्द्र जैन को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य चुने जाने पर उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखड राज्य अल्प संख्यक शिक्षा प्राधिकरण usame गठन के निर्णय की जैन समाज द्वारा सराहना की गई तथा मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ- सुरेन्द्र जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक समाजों को समान रूप से शिक्षा का लाभ मिलेगा तथा जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी समाज अपनी सांस्कृतिक व धार्मिक शिक्षा संस्थानों की स्थापना कर सकेंगे तथा प्राकृत, पाली भाषा व गुरुमुखी जैसी लिपियों का शैक्षिक विकास हो सकेगा। वहीं कुमाऊं जैन समाज के अध्यक्ष योगेश जैन ने भी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। सभा में जैन समाज के महामंत्री विनय जैन, मंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष राजेश जैन, एडवोकेट विवेक जैन, सुरेंद्र जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, नरेंद्र जैन, श्रीपाल जैन, विकास जैन उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन, राजेंद्र जैन, आदर्श प्रेस, राजेंद्र जैन मास्टर, एवं महिला जैन समाज की अध्यक्ष कुसुम जैन, रीता जैन, सूची जैन, मंजू जैन, रीतू जैन, चांदनी जैन, ममता जैन बाजपुर से मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment