काशीपुर। श्री महंत ब्रह्माऋषि महाराज के सानिध्य में श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होने वाली श्रीकृष्ण रासलीला का मुख्य आकर्षण रहेगी। श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम काशीपुर में 27 अगस्त बुधवार से प्रारंभ हो रहे श्री गणेश महोत्सव पर आयोजित वृंदावन के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण रासलीला का रसपान किया जायेगा, जो कि 8 सितंबर 2025 सोमवार तक चलेगा। श्री गणेश जी मूर्ति विसर्जन 6 सितंबर को किया जाएगा, ओर 9 सितंबर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री गंगे बाबा मंदिर के मंहत द्वारा बताया कि 27 अगस्त को बुधवार दोपहर श्री गणेश जी का आगमन होगा, ओर उसी दिन शाम 8 बजे से श्रीकृष्ण जी की रासलीला का शुभारंभ किया जाएगा। 31 अगस्त रविवार को श्री राधारानी जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जबकि 1 सितंबर सोमवार को श्री चन्द्र भगवान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। 5 सितंबर शुक्रवार को भव्य फूलों की होली का आयोजन होगा। महोत्सव के आयोजक श्री श्री 108 महंत लखनदास जी महाराज ने बताया कि इस आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि रासलीला और धार्मिक कार्यक्रमों की इस श्रृंऽला से भक्तों को अध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263