उत्तराखड विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी विधायकों के आचरण पर विधायक ने जताई चिंता

काशीपुर। उत्तराखड विधानसभा के मानसून सत्र से भाग लेकर लौटे भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज यहां रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर विपक्षी विधायकों के आचरण पर चिंता जताते हुए सत्र के दौरान पारित विधेयकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सदन एक पवित्र स्थान है, लेकिन विपक्ष ने पर्चे फाड़ना, टेबल पलटना जैसी गतिविधियों से उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। विधायक चीमा ने बताया कि मानसून सत्र में उन्होंने ‘उत्तराखड माइनॉरिटी एजुकेशन बिल 2025’ सदन में प्रस्तुत किया, जिसे विधानसभा ने पारित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया। इस बिल का उद्देश्य राज्य के सभी अल्पसंख्यक समुदायों-मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी से संबंधित शिक्षा संस्थानों को समान अधिकार, व्यवस्थित पहचान और पारदर्शी निगरानी प्रदान करना है। इसके तहत उत्तराखड स्टेट माइनॉरिटी एजुकेशन अथॉरिटी usame का गठन होगा, जो संस्थानों की निगरानी करेगी। सभी संस्थानों का पंजीकरण सोसाइटीज एक्ट, ट्रस्ट एक्ट या कंपनीज एक्ट में होना अनिवार्य होगा, साथ ही प्रॉपर्टी और बैंक खाते संस्थान के नाम पर होने चाहिएं। नियमों का पालन न करने पर रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक संस्थाएं अपनी स्थानीय भाषा में शिक्षा देने का अधिकार रखती हैं, लेकिन उत्तराखड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के मानकों का पालन अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विधेयक को समानता, पारदर्शिता और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य किसी एक समुदाय को लाभ पहुंचाना नहीं, बल्कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों को समान अवसर प्रदान करना है। विधायक चीमा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सकारात्मक पहल को भी नकारने की प्रवृत्ति दिखाती है, जबकि वास्तविक मकसद राज्य को आगे ले जाना होना चाहिए। उन्होंने काशीपुर के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की मांग उठाते हुए कहा कि एस्कॉट फार्म की 500 एकड़ भूमि में से 20-25 एकड़ भूमि इसके लिए आवंटित होनी चाहिए और लगभग 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में जिस तरह 46 करोड़ की स्वीकृति दी गई, उसी तरह काशीपुर के लिए भी मंजूरी मिलनी चाहिए। विधायक ने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में वे सीधे मुख्यमंत्री से वार्ता कर ठोस निर्णय करवाने का प्रयास करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, खिलेन्द्र चौधरी, मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी भी मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment