काशीपुर। गैरसैंण अंतर्गत भराड़ी सैंण में विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के विधायकों द्वारा सदन में तोड़ाफोड़ी किये जाने की काशीपुर भाजपा ने कड़ी निन्दा करते हुए महाराणा प्रताप चौक पर राहुल गांधी का पुतला फूंका। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पीसीयू चेयरमैन राम मल्होत्रा ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों का यह कृत्य अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि जनता ने विधायकों को अपनी बात रखने के लिए विधानसभा में भेजा है। मानसून सत्र के दौरान इनके द्वारा की गई तोड़ाफोड़ी ने इन विधायकों और इनके सहयोगी दल की मंशा उजागर हो गई है। जिला पंचायत, बीडीसी और प्रधान के चुनाव में इनके प्रत्याशियों की जिस तरह करारी हार हुई है, उससे स्पष्ट है कि विधानसभा और निकाय चुनाव की तरह उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को उत्तराखंड की जनता ने नकारने का काम किया और इस हताशा में कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में सभी हदों को पार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के सामने इन्होंने कागज फाड़े, फर्नीचर तोड़ा और हंगामा किया। वहीं काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में आज तक कभी नहीं सुना कि जिस विधानसभा में विधायकों द्वारा अपनी बात को रखा जाता है वहां पर कांग्रेस के विधायक रात को बिस्तर लगाकर सोए। उन्होंने कहा कि मैं इन सभी विधायकों से निवेदन करता हूं कि वह उत्तराखंड की जनता से माफी मांगें, क्योंकि यहां सोने के लिए जनता ने आपको नहीं चुना है। इस दौरान सकड़ो भाजपा नेता मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263