भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती 10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी पंत पार्क में

काशीपुर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 10 सितंबर को प्रातः 10 बजे स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में हर्षाेल्लास एवं श्रृद्धापूर्वक मनाई जाएगी। गोविंद बल्लभ पंत समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने बताया कि समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही कहा कि आगामी सप्ताह वे जिलाधिकारी से मुलाकात कर पंत पार्क की दशा सुधारे जाने का आग्रह करेंगे। श्री महरोत्रा ने बताया कि वर्ष में एक बार पंत जयंती के अवसर पर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाता है। इसके अलावा इस ओर ध्यान न दिये जाने से पार्क में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बच्चों के खेलने की मंशा से बनाया गया पंत पार्क अब सिर्फ नशा और लवर प्वाइंट बन गया है। इस पार्क का मेन गेट वर्ष में एक बार खुलता है। यहां का शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। लाइट और झूले खाराब हैं। फव्वारा नियमित नहीं चलता। सफाई आयोजन के दौरान ही होती है। हालांकि चौकीदार/माली की समुचित व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पंत जी की प्रतिमा पर रंग रोगन भी वर्ष में एक बार ही होता है। प्रतिमा के नीचे भी गंदगी व्याप्त है। समिति संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने बताया कि पंत पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग पूर्व में प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम अब तक सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वे जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में अवगत कराकर पंत पार्क की दशा सुधारे जाने की मांग करेंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment